कानपुर: DM की तस्वीर ऐसी वायरल हुई कि उन्हें आकर सफाई देनी पड़ी
उत्तर प्रदेश का कानपुर. लॉकडाउन में जिले के आला अधिकारी मुस्तैद हैं. DM साहब भी लागतार दौरा कर रहे हैं. ऐसे ही एक दौरे पर निकले डीएम साहब की एक फोटो इतनी वायरल हो गई कि उन्हें खुद आकर सफाई देनी पड़ी.
क्या है मामला
कानपुर के डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी 27 अप्रैल को कांशीराम हॉस्पिटल में डॉक्टरों से बात कर रहे थे. इसी दौरान ली गई एक तस्वीर कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर शेयर होने लगी. तस्वीर के साथ लिखा गया कि कोरोना हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने अपनी सुरक्षा में तैनात सिपाही से अपने जूते को सैनिटाइज कराया, जो एक सिपाही की वर्दी का अपमान है. इसके बाद लोग डीएम पर कमेंट करने लगे.
बाद में मामले को तूल पकड़ता देख डीएम ने वायरल दावे का खंडन किया. उन्होंने कहा,
सोशल मीडिया में मेरी एक फोटो को लेकर दुष्प्रचार किया गया है. हम लोग कांशीराम हॉस्पिटल में डॉक्टरों से बात कर रहे थे. उसी दौरान मुझे मेरे जूते के नीचे कुछ चीज दबी लगी, जिसको मैं झुककर देखने लगा. सुरक्षाकर्मी भी इस दौरान वहीं देखने लगा.
बता दें कि कानपुर में अब तक कोरोना वायरस के 193 मामले सामने आ चुके हैं. और यहां के कई इलाकों को हॉट-स्पॉट बना दिया गया है. कांशीराम अस्पताल में कोरोना के लिए भी वार्ड बनाया गया है, जहां कई कोरोना संदिग्धों कारंटीन किया गया है.
2006 बैच के आईएएस हैं डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी
जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी मेघालय कैडर के 2006 बैच के आईएएस हैं. वे मेघालय सरकार के विभिन्न पदों पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. कानपुर डीएम बनने से पहले डॉक्टर तिवारी, पंचायती राज निदेशालय में पोस्टेड थे. इससे पहले वो उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी और प्रबंध निदेशक परिवहन निगम के पद पर भी कार्य कर चुके हैं.