टीम इंडिया के 2 कप्तान, 1 पीता है 600 रुपये प्रति बोतल का पानी तो दूसरा 20 रुपये का !
दोस्तों, भारतीय टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो अपने खेल के अलावा अपनी लग्जरी लाइफ के लिए भी फेमस हैं। आज हम आपको टीम इंडिया के 2 ऐसे कप्तानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके पास पैसे की कोई कमी नहीं है लेकिन दोनों की लाइफ जीने का तरीका काफी अलग है।
दोनों की लाइफस्टाइल के बीच अंतर का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इनमें से एक कप्तान जिस पानी को पीता है उसकी एक बोतल की कीमत 600 रुपये है। वहीं दूसरे कप्तान के पीने वाले पानी की बोतल महज 20 रुपये में आती है, जिसे एक आम इंसान भी पीता है।
600 रुपये/बोतल पानी पीने वाला कप्तान
भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली जिस पानी को पीते हैं उसकी एक बोतल की कीमत 600 रुपये लगभग होती है। जबकि इस बोतल की एमआरपी 999 रुपये है। यह पानी भारत नहीं बल्कि फ्रांस से आता है और इसे वहीं की कंपनी एवियन द्वारा तैयार किया जाता है। यह एक सादा और पूरी तरह से नेचुरल वॉटर होता है।
20 रुपये/बोतल पानी पीने वाला कप्तान
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने खेल के साथ-साथ अपनी देशभक्ति और मैदान पर अचूक रणनीति बनाने के लिए जाने जाते हैं। कोहली की तरह ही धोनी के पास भी पैसे की कोई कमी नहीं है लेकिन कोहली जहां 600 रुपये प्रति बोतल का पानी पीते हैं वहीं धोनी बैली कंपनी का तैयार किया हुआ पानी पीते हैं। जिसकी कीमत महज 20 रुपये हैं और एक आम इंसान भी इस पानी की बोतल को खरीदकर पी सकता है।