कानपुर में एक बकरी ने दिया अजीब मेमने को जन्म, जानिए लोग क्यों करने लगे पूजा
कानपुर के जहांगीराबाद में एक बकरी ने बंदर से मिलती शक्ल के मेमने को जन्म दिया है. लोग इसे भगवान हनुमान का अवतार समझ कर पूजा कर रहे हैं.
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के कानपुर के जहांगीराबाद से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है. यहां एक बकरी ने कुछ मेमनों को जन्म दिया, जिसमें से एक मेमने की शक्ल बंदर से मिलती दिख रही है. खबर आस पास के इलाके में काफी तेजी से फैल गई. जिसके बाद हर कोई इस बंदर की शक्ल के मेमने को देखने के लिए यहां पहुंचने लगा. हालांकि मेमना मरा पैदा हुआ था.
वहीं विकृत रूप के इस मेमने को लोग एक चमत्कार मान रहे हैं. जिसे बंदर की शक्ल से मिलता जुलता होने के कारण लोग इस मेमने को भगवान हनुमान जी का अवतार मान रहे हैं. वहीं कई लोगों ने इस मरे हुए मेमने की पूजा भी की. लोग इसकी पूजा करने के साथ ही इस पर पैसे भी चढ़ा रहे थे.
बता दें कि जहांगीराबाद के सीताराम कठेरिया के घर एक बकरी ने 5 मेमनों को जन्म दिया था. जिसमें से एक मेमना विकृत रूप के साथ मरा हुआ पैदा हुआ था. जिसे लोगों ने कलयुग में भगवान हनुमान का अवतार समझ कर उसकी पूजा अर्चना की. इसके साथ ही लोगों ने यह भी तय किया है कि समय रहते ही इस मेमने को पूरे विधि विधान के साथ दफन भी कर दिया जाएगा.