डांस परफॉरमेंस से Sushant Singh Rajput को ट्रिब्यूट देंगी Ankita Lokhande, कहा- ये बहुत दर्दनाक है
अंकिता डांस परफॉरमेंस की प्रैक्टिस जोर-शोर से कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में प्रैक्टिस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. अंकिता ने इसके कैप्शन में लिखा, इस बार परफॉर्म करना बहुत ही डिफरेंट और कठिन है. मेरी ओर से तुम्हारे लिए, यह बहुत दर्दनाक है.
अंकिता डांस परफॉरमेंस की प्रैक्टिस जोर-शोर से कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में प्रैक्टिस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. अंकिता ने इसके कैप्शन में लिखा, इस बार परफॉर्म करना बहुत ही डिफरेंट और कठिन है. मेरी ओर से तुम्हारे लिए, यह बहुत दर्दनाक है.
अंकिता की ये बातें सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका हौसला बढ़ाया. बता दें कि अंकिता और सुशांत सात साल तक रिलेशनशिप में थे. 2016 में इनका ब्रेकअप हो गया था. दोनों की नजदीकियां ज़ीटीवी के ही शो पवित्र रिश्ता से बढ़ी थीं. रिश्ते कबूल करते ही दोनों लिव इन में रहने लगे थे. 2016 में दोनों ने शादी करने की भी घोषणा की थी लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया. इसके बाद सुशांत की ज़िंदगी में जहां रिया चक्रवर्ती आईं. वहीं, अब अंकिता बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ रिलेशनशिप में हैं.
गौरतलब है कि सुशांत ने 14 जून, 2020 को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. हालांकि, उनकी मौत पर सस्पेंस बरकरार रहा जिसके बाद सीबीआई ने जांच शुरू की. सीबीआई की जांच अब तक जारी है और इस मामले में कई मोड़ और उतार-चढ़ाव देखने को मिल चुके हैं.