साइक्लोन निवार की दस्तक:दोपहर 12 बजे तक तूफान कमजोर पड़ जाएगा, कुड्डलोर में 6 घंटे में 24.6 सेमी बारिश हुई
बंगाल की खाड़ी से उठा निवार तूफान (Nivar Cyclone) बुधवार देर रात पुडुचेरी के समुद्र तट से टकरा गया। लैंडफॉल की यह प्रोसेस रात 11.30 बजे से 2.30 बजे तक चली। अब इसकी रफ्तार कम होती जा रही है। हवा की रफ्तार भी घटकर 65 से 75 किलोमीटर प्रतिघंटा रह गई। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि खतरा अभी टला नहीं है।
चेन्नई के मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 6 घंटे में (दोपहर 12 बजे तक) तूफान कमजोर पड़ जाएगा। तमिलनाडु के मंत्री आरबी उदयकुमार के मुताबिक, तूफान के चलते किसी की भी जान नहीं गई। फसलें खराब होने की भी कोई सूचना नहीं है। कुछ इलाकों में दीवार गिरने की घटनाएं हुई हैं। 2.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
तमिलनाडु के कुड्डालोर में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। यहां बुधवार रात 8.30 से रात 2.30 बजे तक 24.6 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, पुडुचेरी में इस दौरान 23.7 सेमी बारिश हुई। यहां बारिश अभी भी जारी है। नागपट्टनम में इस दौरान 6.3 सेमी, कराईकल में 8.6 सेमी और चेन्नई में 8.9 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मुख्यमंत्री ई पलानीसामी ने गुरुवार को भी प्रभावित इलाके के लोगों से घर में रहने की अपील की है।
IMD के मुताबिक, प्रभावित इलाकों में गुरुवार को भी तेज बारिश के आसार हैं। राहत और बचाव के काम में नौसेना का जहाज INS ज्योति तमिलनाडु में मौजूद है और INS सुमित्र विशाखापट्टनम से रवाना हो चुका है। तमिलनाडु स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने पुडुचेरी और तमिलनाडु के 24 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
तमिलनाडु के 16 जिलों में छुट्टी, एयरपोर्ट भी बंद किया गया
निवार के चलते चेन्नई एयरपोर्ट बुधवार की शाम 7 बजे से गुरुवार सुबह 9 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया। इससे पहले 26 फ्लाइट कैंसिल की गईं। चेन्नई में कई जगहों पर पावर कट भी किया गया। तमिलनाडु के 16 जिलों में 26 नवंबर तक छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। इनमें चेन्नई, वेल्लोर, कुड्डालोर, विलुपुरम, नागपट्टनम, थिरुवरूर, चेंगलपट्टू और पेरम्बलोर जैसे शहर शामिल हैं। बेंगलुरु और आसपास के इलाकों में भी यलो अलर्ट जारी किया गया।
तमिलनाडु से एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और पुडुचेरी से 7 हजार लोगों को शिफ्ट किया गया। निवार को बेहद गंभीर कैटेगरी में रखा गया। NDRF के डीजी एसएन प्रधान ने बुधवार को कहा कि पिछले दो दिन से हमारी टीमें ग्राउंड पर हैं। तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र में हमने 25 टीमें तैनात की हैं। हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं।
चेन्नई में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है। कई इलाकों में पानी भर गया है। पूर्व सीएम करुणानिधि के घर में भी पानी भर गया। चेन्नई प्रशासन को 2015 की बाढ़ का सबक याद है, इसलिए 90% भर चुके चेंबरमबाक्कम डैम के गेट खोल दिए गए हैं।