TMC सांसद Kalyan Banerjee ने की माता सीता पर अभ-द्र टिप्पणी,देशभर में विरोध के बाद FIR हुई दर्ज
आज का सोशल मीडिया पर ढेर सारी ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जब कोई राजनेता एक ऐसा बयान देता है जो कि बाद में लोगों के निशाने पर आ जाता है! हमारा चैनल भी आपके लिए कैसे वीडियो लेकर आया है जिसके अंदर आप यह जान पाएंगे कि किस प्रकार से टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी माता सीता के ऊपर टिप्पणी कर रहे हैं! हालांकि जब लोगों के द्वारा इस बात का विरोध किया गया है तो उसके बाद ही इस मामले में f.i.r दर्ज हुई है!
loading...